मथुराः जिला अस्पताल में अपनी बेटी का इलाज कराने आई रामसखी ने डॉक्टर पर 10 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. रामसखी का आरोप है कि डॉक्टर विकास ने इलाज के लिए उनसे 10 हजार रुपयों की मांग की.
मथुराः जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार का बोलबाला, डॉक्टर पर 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप - doctor seeks bribe in mathura
मथुरा जिला सरकारी अस्पताल में इलाज के नाम पर रिश्वत मांगने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर इलाज के नाम पर डॉक्टर द्वारा महिला मरीज से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का मामला प्रकाश में आया है.
इलाज के नाम पर डॉक्टर ने मांगे पैसे.
पैसे होने पर ऑपरेशन की बात कही
- सादाबाद की रहने वाली रामसखी की बेटी रूबी को पित्त की थैली में पथरी की शिकायत थी.
- डॉ. विकास ने रामसखी को बताया कि रूबी का ऑपरेशन होगा, जिसके बाद ही रूबी स्वस्थ हो पाएगी.
- रामसखी का आरोप है कि इस ऑपरेशन के लिए डॉ. विकास ने 10 हजार रुपये मांगे.
- रामसखी से डॉक्टर ने पैसे होने पर ऑपरेशन करने की बात कही.
- शिकायत लेकर रामसखी अपनी बेटी के साथ सीएमएस आर एस मौर्या के पास गुहार लगाने पहुंची.
- सीएमएस ने लिखित शिकायत मिलने पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
- सीएमएस आर एस मौर्य ने रामसखी की बेटी रूबी का ऑपरेशन खुद करने की भी बात कही है.
एक डॉक्टर के 10 हजार रुपये मांने का मामला मेरे भी प्रकाश में आया है. लिखित शिकायत मिलने पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
- आर एस मौर्य, सीएमएस, जिला अस्पताल