मथुरा: जिले में लगातार कोरोनावायरस संक्रमण का कहर जारी है. काफी संख्या में संक्रमित मरीज जनपद में हर रोज सामने आ रहे हैं. अब तक जिले में 50 से अधिक लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. महिला जिला अस्पताल में काफी संख्या में प्रसूता और नवजात शिशु भर्ती रहते हैं. जिले भर से महिलाएं उपचार के लिए महिला जिला अस्पताल पहुंचती हैं. वहीं महिला जिला अस्पताल में महिला चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग ने महिला जिला अस्पताल का सैनिटाइजेशन करायाा.
मथुरा: महिला जिला अस्पताल में चिकित्सक हुई कोरोना संक्रमित - मथुरा कोरोना अपडेट
उत्तर प्रदेश के मथुरा में महिला जिला अस्पताल में चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव निकली है. महिला जिला अस्पताल में जिले भर से महिलाएं उपचार के लिए पहुंचती हैं. ऐसे में महिला चिकित्सक के संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने पूरे अस्पताल को सैनिटाइज कराया है.
जिले में कोरोनावायरस से अब तक दो हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक पुलिस के कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं महिला जिला चिकित्सालय में महिला चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया.
महिला जिला चिकित्सालय में जिले भर से भारी संख्या में महिलाएं उपचार के लिए पहुंचती हैं. ऐसे में महिला चिकित्सक के संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने पूरे महिला जिला चिकित्सालय का सैनिटाइजेशन भी कराया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग महिला चिकित्सक के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच करा रहा है.