मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं मथुरा के जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र द्वारा लॉकडाउन में बाजारों में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया गया. दुकानदारों सहित लोगों को जागरूक किया गया कि सब लोग इस संक्रमण से एकजुट होकर ही इसका बचाव कर सकते हैं. वह घरों में रहे और सुरक्षित रहें. प्रशासन उनकी हर प्रकार से सहायता करेगा.
वस्तुएं खरीदने का समय किया गया निर्धारित
लोगों को एक निश्चित समय में ही निकालकर दुकानों से अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की वस्तु खरीदने का समय दिया गया है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. उनके विरुद्ध प्रशासन कठोर कार्रवाई भी कर रहा है.