मथुरा: जिले में बीते 17 मार्च को नगर निगम द्वारा सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर अतिक्रमणकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हुई थी, जिसमें बचाव में पुलिस ने हवाई फायरिंग की थी. इस मामले में जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है और जांच के आदेश दिए हैं.
मथुरा: अवैध अतिक्रमण हटाने गई पुलिस ने की फायरिंग, DM ने दिए जांच के आदेश - mathra hindi news
मथुरा जिले में 17 मार्च 2020 को दोपहर में अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान की गई फायरिंग को लेकर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी के मुताबिक जांच के बाद अगर कोई आरोपी पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, दिनांक 17 मार्च 2020 की दोपहर नगर निगम द्वारा सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत, कृष्णापुरी चौराहे पर पशुपालकों द्वारा मिशन टीले पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दर्जनों घर पशुओं को पाल रखा था. जिस पर नगर निगम की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ अवैध रूप से अतिक्रमण करके पशुओं को रखने वाले पशुपालकों के ऊपर कार्रवाई की गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कराया था. इस दौरान पशुपालकों ने नगर निगम की टीम के साथ हाथापाई की और पुलिस के ऊपर पथराव किया था, जिसमें बचाव में पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग की गई थी.
पशुपालकों द्वारा नगर निगम कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए पुलिस बल के ऊपर पथराव कर दिया गया था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी और नगर निगम कर्मी घायल हुए थे. वहीं बचाव करते हुए पुलिस ने हवाई फायरिंग की थी, जिसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया था. जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञान राम मिश्र द्वारा पुलिस द्वारा की गई फायरिंग पर जांच के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी का कहना है कि जांच करने के बाद अगर कोई आरोपी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.