उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बच्चों को सामाजिक बुराइयों से पुलिस और शिक्षक रखेंगे दूर

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत एडीएम सतीश त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाज में फैली हुई बुराइयों से किस तरह से बच्चों को दूर रखा जाए पर चर्चा किया गया.

छात्र छात्राओं को समाज में फैली हुई बुराइयों के बारे में बतलाया गया

By

Published : Aug 10, 2019, 7:49 PM IST

मथुरा: सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत समाज में फैली हुई बुराइयों से किस तरह से बच्चों को दूर रखा जाए और उन्हें समाज में फैली हुई बुराइयों के दुष्परिणामों के बारे में किस तरह से जानकारी दी जाए, इसके लिए कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में एक बैठक का आयोजन कर मंथन किया गया, जहां एडीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत संबंधित थाना अध्यक्ष और शिक्षक स्कूल में कक्षा आठ और नौ के छात्र छात्राओं को समाज में फैली हुई बुराइयां और उनके दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देंगे.

जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक.
क्या है योजना:
  • सरकार की महत्वाकांक्षी योजना संबंधित थानाध्यक्ष और उस स्कूल के शिक्षक समाज में फैली हुई बुराइयों के बारे में जानकारी देंगे.
  • बच्चों को इन बुराइयों के क्या दुष्परिणाम होते हैं, इसकी जानकारी भी देंगे.
  • इस योजना के तहत जिला कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया.
  • जिसमें संबंधित थाना अध्यक्ष और शिक्षकों को बुलाया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

वहीं अब यूपी में भी सरकार द्वारा सभी शहरों में इस योजना को अमल में लाया जा रहा है, जिसके तहत मथुरा में भी अब संबंधित थाना अध्यक्ष और स्कूल के शिक्षक बच्चों को समाज में फैली हुई बुराइयों के बारे में और उनके दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देंगे, जिससे कि बच्चे सामाजिक बुराइयों से दूर रहें. जब बच्चे इन बुराइयों से दूर रहेंगे तो वह तरक्की करेंगे और बच्चे तरक्की करेंगे तो देश भी तरक्की करेगा .
-सतीश त्रिपाठी,एडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details