उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अतिक्रमण को लेकर हुई बैठक, डीएम ने दिए दिशा-निर्देश - encroachment in mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद भर के अतिक्रमण को लेकर चर्चा की गई.

encroachment in mathura
अतिक्रमण को लेकर हुई बैठक.

By

Published : Mar 15, 2020, 7:50 PM IST

मथुरा: जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में अतिक्रमण से संबंधित बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वृंदावन परिक्रमा मार्ग को पूर्ण रूप से साफ-सुथरा एवं अतिक्रमण मुक्त किया जाए. उन्होंने कृष्णापुरी से डी गेट तक, लक्ष्मी नगर से कृष्णापुरी, जनरल गंज , होलीगेट, द्वारकाधीश मंदिर आदि क्षेत्रों के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए.

अतिक्रमण को लेकर हुई बैठक.


जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद भर के अतिक्रमण को लेकर चर्चा की गई. जिला अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को जनपद भर से अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जाम की समस्या से निजात पाने के लिए गहन मंथन किया गया.

जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों पर बैरियर लगाने एवं चार पहिया वाहनों के पार्किंग आदि पर भी विचार विमर्श किया. जनपद में ई-रिक्शा जाम के संबंध में कहा कि ई-रिक्शा व ऑटो को एक निश्चित स्थान पर रोका जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के पश्चात नगर निगम, लोक निर्माण एवं पुलिस की जिम्मेदारी निश्चित की जाए, जिससे दोबारा अतिक्रमण न हो.

ये भी पढ़ें-कोरोना से लड़ने को सार्क देश एकजुट, भारत ने दिया 73 करोड़ के फंड का प्रस्ताव

इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा हमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे कि जनपद की प्रमुख सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए, जिससे कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भक्तों को जनपद में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो. जिसको लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details