उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: हॉटस्पॉट क्षेत्रों का डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण - covid 19 updates

उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो विदेशी महिलाओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया. वहीं जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इलाके का जायजा लिया.

area made hotspot after finding two corona patient
दो विदेशी महिलाएं कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 8, 2020, 3:42 PM IST

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंदवाटिका कॉलोनी में किराए पर रह रही मॉरिशस से टूरिस्ट वीजा पर आई दो महिलाओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने कॉलोनी को हॉटस्पॉट बना दिया है. यहां पुलिस बल तैनाती के साथ अधिकारी भी नजर बनाए हुए हैं. इसी क्रम में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अधीनस्थों के साथ वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने हॉटस्पॉट क्षेत्र चैतन्य बिहार स्थित आनंद वाटिका कॉलोनी का जायजा लिया. साथ ही अधीनस्थों को क्षेत्र में सख्ती बढ़ाने के साथ-साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

वृंदावन में एक कॉलोनी में विदेशी महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कॉलोनी का निरीक्षण किया. जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने बताया कि महिलाओं की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया गया. यहां के रहने वाले जो लोग हैं उन से बातचीत की गई है. उनको बताया गया है कि घबराने या परेशान होने की बात नहीं है. सभी को आवश्यक सामग्री घर पर मिलेंगी. साथ ही लोगों ने आश्वासन दिया है कि वह सहयोग करेंगे. वहीं पुलिस की टीम ड्रोन से सर्वे कर रही है ताकि हॉटस्पॉट क्षेत्र के जो मानक हैं उसको पूर्ण रूप से लागू किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details