उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: डीएम ने उद्योग धंधे खोलने की दी अनुमति, मगर शर्तों के साथ - मथुरा समाचार

मथुरा में जिलाधिकारी ने कुछ शर्तों के साथ औद्योगिक इकाइयों को खोलने की अनुमति दी है. इन औद्योगिक इकाइयों से आवश्यक वस्तुएं, खाद्य सामग्री और दवाएं उपलब्ध होगी.

etv bharat
शर्तों के साथ खोले जाएगें उद्योग धंधे

By

Published : May 9, 2020, 5:44 AM IST

मथुरा: कोरोना वायरस महामारी को लेकर देश में लॉकडाउन जारी है. जनपद में जिलाधिकारी ने कुछ शर्तों के साथ औद्योगिक इकाइयों को खोलने की अनुमति दी है. जिले में 150 औद्योगिक इकाई हैं, जिसमें आवश्यक वस्तुएं, खाद्य सामग्री और दवाएं उपलब्ध होंगी. जिला प्रशासन के आदेश में फैक्ट्रियों में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर और मजदूरों को थर्मल स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है.
डीएम ने शर्तों के साथ फैक्ट्रियां खोलने की दी अनुमति
जनपद में अब तक 38 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें तीन लोगों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने औद्योगिक इकाइयों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी. इस जनपद में 150 औद्योगिक इकाई हैं, जिसमें दवाएं, खाद्य सामग्री और आवश्यक वस्तुएं खोलने की अनुमति दी गई हैं.

ओद्यौगिक इकाइयों को खोलने की दी जा रही अनुमति
जिला उद्योग केंद्र अधिकारी रमेंद्र कुमार ने बताया कि गुरूवार को औद्योगिक इकाई खोलने के आदेश दिए गए हैं, जिसमें दवाए, खाद्य सामग्री और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इन फैक्ट्रियों में थर्मल स्क्रीनिंग, मशीन सैनिटाइजर और हर कर्मचारी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा. इन शर्तों के साथ फैक्ट्रियों में चालीस फीसदी वर्कर काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details