उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा के राया पटाखा बाजार अग्निकांड में बच्ची सहित 4 और की मौत, अब तक 10 की सांसें टूटीं

मथुरा में दिवाली (Diwali in Mathura) के दिन गोपाल बाग में पटाखों की दुकान में लगी आग से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दो लोगों का दिल्ली एम्स में इलाज किया जा रहा है. शनिवार को दिल्ली में इलाज के दौरान बच्ची खुशी, राहुल और अनिल ने दम तोड़ दिया.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 11:57 AM IST

Updated : Nov 18, 2023, 2:53 PM IST

ईटीवी संवाददाता ने बताया.

मथुरा: जनपद केराया थाना क्षेत्र में 12 नवंबर को आतिशबाजी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. इस हादसे में एक बच्ची सहित 4 और लोगों की मौत हो गयी. मथुरा के अग्निकांड में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दो लोग गंभीर रूप झुलसे लोगों का दिल्ली के एम्स में इलाज किया जा रहा है. इस अग्निकांड की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए एडीएम को जांच सौंपी गई है. साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. शनिवार को दिल्ली में इलाज के दौरान एक बच्ची खुशी, राहुल और अनिल ने भी दम तोड़ दिया.जबकि शुक्रवार देर रात एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

बता दें कि राया थाना क्षेत्र मांट रोड पर स्थित गोपाल बाग में 12 नवंबर को दिवाली के त्योहार पर 24 से अधिक आतिशबाजी की दुकाने लगाई गई थी. दुकानदारों ने बड़ी संख्या पर आतिशबाजी का स्टॉक रखा था. सुबह 10 बजे से ही दुकानों पर भीड़ आना शुरू हो गई थी. इस दौरान एक दुकान में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग के बीच दुकानों में रखे आतिशबाजी के सामानों में धमाके शुरू हो गए. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.

इस आग की चपेट में आने से 12 से अधिक बाइकें पूरी तरह से जल गई थीं. वहीं 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए और 4 लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. इस अग्निकांड में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में राजेश और उनके पिता मोहन मथुरा के ही नोहझील के रहने वाले हैं. इसी तरह दो सगे भाई सुशील और ठाकुरदास निवासी मुरसान हाथरस के रहने वाले है. साथ ही श्रीपाल और पप्पू निवासी मांट के रहने वाले हैं. शुक्रवार की रात हाथरस निवासी लखन, जबकि शनिवार की सुबह एक बच्ची खुशी, राहुल और अनिल ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर रूप से झुलसे जतिन और रिंकू का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है.

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया राया थाना क्षेत्र में हुई घटना में अब तक मृतकों की संख्या 10 हो चुकी है, जबकि 2 घायलों का इलाज दिल्ली एम्स में किया जा रहा है. घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया गया है. मृतक के परिवार वालों के लिए आर्थिक सहायता की राशि को लेकर प्रक्रिया चल रही है. घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए एसडीएम से मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, जानें सनसनीखेज मर्डर की वजह


यह भी पढ़ें-कानपुर में युवती से रेप: अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

Last Updated : Nov 18, 2023, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details