उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: नोडल अधिकारी ने लॉकडाउन का लिया जायजा, लोगों से की ये अपील - mathura news

कोविड-19 के लगातार तेजी से हो रहे प्रसार को देखते हुए समूचे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर शुक्रवार की देर रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. मथुरा के नोडल अधिकारी मयूर महेश्वरी ने लॉकडाउन का जायजा लेते हुए लोगों से इसके अनुपालन की अपील की है.

mathura news
लॉकडाउन का जायजा लेते वरिष्ठ अधिकारी.

By

Published : Jul 11, 2020, 2:03 PM IST

मथुरा: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर शुक्रवार की देर रात 10 बजे से प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन की व्यवस्था कायम की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं मथुरा के नोडल अधिकारी मयूर महेश्वरी ने शनिवार की सुबह शहर के होली गेट स्थल पर लॉकडाउन की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की. इस लॉकडाउन की अवधि में शहर में सफाई अभियान और सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा.

लॉकडाउन का जायजा लेते अधिकारी.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के आदेश
मथुरा में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिला नोडल अधिकारी मयूर महेश्वरी आला अधिकारियों के साथ लॉकडाउन की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शहर के हृदय स्थल होली गेट पहुंचे. अधिकारियों के साथ वार्ता कर उन्होंने बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की चेन को हम सब को मिलकर तोड़ना है, तभी इस बीमारी से छुटकारा मिलेगा.

जिला नोडल अधिकारी मयूर महेश्वरी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार की देर रात्रि 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसीदो दिन की अवधि में शहर में सैनिटाइजेशन और सफाई अभियान का कार्य कराया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि घरों से बेवजह बाहर न निकलें, बाजार पूरी तरह से बंद हैं. व्यापारियों से भी अपील की गई है कि पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details