मथुराः सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की है कि पराली संबंधी समस्या होने पर प्रसाशन का सहयोग ले सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी किसान ने पराली जलाई है तो मजबूर होकर हमें उसके विरुद्ध कार्रवाई करनी पड़ती है.
जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने जनपद भर के सभी किसानों से अपील की है कि वह प्रशासन की प्रदूषण को कम करने में सहयोग करें. प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अगर किसान को पराली से संबंधित कोई भी समस्या है तो वह प्रशासन का सहयोग ले सकते हैं. प्रशासन पराली को गौशालाओं में या अन्य स्थानों पर पहुंचने का काम किया जाएगा.