मथुरा: जनपद में भू-माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 18 भू-माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इन भू-माफियाओं ने शहर के डीग गेट इलाके में रेलवे की जमीन पर और वृंदावन के पानी गांव के पास में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था.
मथुरा में भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, 18 पर केस दर्ज - land mafia in mathura
यूपी के मथुरा में जिला प्रशासन ने भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिले में 18 भू-माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
तहसील दिवस और समाधान दिवस में स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर भू-माफियाओं के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने बताया कि एंटी भू-माफिया एक्ट के आधार पर भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है. नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने सर्वे करने के बाद भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई. इन लोगों ने नगर निगम विकास प्राधिकरण रेलवे और सरकारी तालाबों पर अवैध कब्जा कर रखा था. प्रशासन द्वारा समय-समय पर भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जाता है और कार्रवाई की जाती है.