उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: जिला प्रशासन ने कई इलाके किए सील, लोगों से की घरों में रहने की अपील - coronavirus latest update in mathura

मथुरा जिले में कोरोनावायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कई एरिया को सील कर दिया है. एहतियातन गली मोहल्लों के बाहर बैरिकेडिंग लगा दी गई है और लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.

कोरोनावायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन ने किया कई एरिया सील
कोरोनावायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन ने किया कई एरिया सील

By

Published : Apr 26, 2020, 12:36 PM IST

मथुरा:जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 पहुंच चुकी है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी लगातार लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से रविवार को शहर के कई इलाकों में सख्ती बरतते हुए, एहतियातन बैरिकेडिंग लगाई गई है. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जनपद के 27 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है.

कोरोनावायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन ने किया कई एरिया सील
एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया आज से जनपद में और सख्ती की गई है. गली मोहल्लों के बाहर बैरिकेडिंग लगाई गई है. किसी को भी हॉटस्पॉट एरिया के अंदर जाने की अनुमति नहीं है. जरूरत की चीजों के लिए नगर निगम द्वारा चुनिंदा लोगों के लिए पास जारी किए गए हैं और जिला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं. लोगों से घर में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details