मथुरा: जिला प्रशासन ने कई इलाके किए सील, लोगों से की घरों में रहने की अपील - coronavirus latest update in mathura
मथुरा जिले में कोरोनावायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कई एरिया को सील कर दिया है. एहतियातन गली मोहल्लों के बाहर बैरिकेडिंग लगा दी गई है और लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.
कोरोनावायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन ने किया कई एरिया सील
मथुरा:जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 पहुंच चुकी है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी लगातार लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से रविवार को शहर के कई इलाकों में सख्ती बरतते हुए, एहतियातन बैरिकेडिंग लगाई गई है. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जनपद के 27 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है.