मथुराः गिरिराज की नगरी गोवर्धन में लगने वाले राजकीय मेले को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन ने 10 जुलाई से 15 जुलाई तक लगने वाले इस मेले को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं. इस मेले में दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु 21 किलोमीटर की परिक्रमा लगाने के लिए पहुंचते हैं. हर साल की भांति इस बार भी मेले को लेकर व्यापक इंतजाम और सीसीटीवी कैमरे के साथ वॉच टावर लगाए गए हैं. एक हजार से ज्यादा रोडवेज बस 24 घंटे सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी .
10 जुलाई से प्रारंभ होगा मुड़िया मेला
राजकीय मेला गिरिराज की नगरी गोवर्धन में कल से प्रारंभ हो जाएगा. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर कमल लगाते हुए नजर आएंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार मुड़िया मेले में 50 लाख श्रद्धालु परिक्रमा लगाने आ सकते हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. साथ ही रोडवेज बस, सफाई कर्मचारी, मेला परिसर को सुपर जोन और सेक्टरों की व्यवस्था की है. 15 जुलाई तक मुड़िया मेला में श्रद्धालु परिक्रमा लगाने पहुंचेंगे.
21 किलोमीटर की परिक्रमा क्षेत्र को जिला प्रशासन ने 9 सुपर जोन, 25 जोन और 66 सेक्टरों में बांटा गया है. पूरी परिक्रमा क्षेत्र में जिला प्रशासन के सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रखे गए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 105 बैरिकेडिंग प्वाइंट और 45 पार्किंग बनाई गई हैं. परिक्रमा मार्ग में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए 76 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, जिला प्रशासन ने 52 कोबरा मोटरसाइकिल से भ्रमण करते नजर आएंगे.