मथुरा :लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो, इसके लिए प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. बॉर्डरों पर खासतौर से नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की शराब आदि सामग्री पर कड़ी नजर रखा जा सके, जिससे कि मतदाताओं को भ्रमित होने से बचाया जा सके.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने सभी संवेदनशील 120 बूथों को चिन्हित कर लिया है. वहीं, चौकी थानों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी भी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना होने दें. इसके लिए हर एक बॉर्डर के थानों और चौकियों पर संदिग्ध वस्तु, सामग्री पर कड़ी निगाह रखी जा रही है. प्रशासन ने हर तरह के इंतजाम किए हैं, जिससे किसी भी तरह से आगामी लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी ना की जा सके.