मथुरा- जिले के जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढेरूआ गांव की रहने वाली महिलाएं पतियों से परेशान होने के चलते शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची. दरअसल महिलाओं का आरोप है कि पति शराब की लत के चलते घर-बार बेच रहे हैं.
मथुरा: शराबी पतियों से परेशान पत्नियां, डीएम से लगाई मदद की गुहार - डीएम से लगाई मदद की गुहार
यूपी के मथुरा जिले स्थित जमुनापार थाना क्षेत्र में महिलाएं अपने पतियों की शिकायत करने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची. महिलाओं का कहना है कि उनके पति नशे की लत को पूरा करने के लिए संपत्ति बेचने पर आमादा हैं.
नशे की लत से खराब हो रहा है बच्चों का भविष्य
पति की नशे की लत से परेशान और अपने बच्चों का भविष्य की चिंता से परेशान महिलाएं शिकायत करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची. महिलाओं की शिकायत है कि पति लत के चलते अधिकतर नशे में डूबे रहते हैं. नशे की लत को पूरा करने के लिए वह धीरे-धीरे संपत्ति बेच रहे हैं, जिसके कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है और बच्चों का लालन पोषण ठीक से नहीं हो पा रहा है.
शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंची महिलाओं ने बताया कि जिलाधिकारी ने संबंधित थाने को निर्देशित किया कि वह जांच कर उचित कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ें: मथुरा: महाराजा सूरजमल की मूर्ति पर विवाद, जाट समुदाय ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी