उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा : विवाद के कारण घंटों बंद रहे राधा रानी मंदिर के कपाट - यूपी न्यूज

बरसाना के विश्व प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर के कपाट दो पक्षों में विवाद के चलते घंटों बंद रहे. इस कारण श्रद्धालुओं को काफी देर तक दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ा. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों के हस्तक्षेप करने के बाद मंदिर के कपाट खोले गए.

घंटों बाद मंदिर के कपाट खुले.

By

Published : Apr 23, 2019, 8:08 AM IST

मथुरा : बरसाना का विश्व प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर विवादों के चलते डेढ़ घंटे तक बंद रहा. दर्शन करने आए दूरदराज से हजारों श्रद्धाल काफी देर तक दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ा. दो पक्षों में विवाद के चलते डेढ़ घंटे तक राधा रानी मंदिर के कपाट बंद रहे. घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मंदिर के कपाट खोले गए.

घंटों बाद मंदिर के कपाट खुले.

दरअसल सिविल कोर्ट में एक पक्ष माया देवी की सेवा का स्टे खारिज करने के बाद दूसरा पक्ष रासबिहारी गोस्वामी मंदिर की सेवा लेने के लिए एसडीएम और थाना प्रभारी के साथ मंदिर पहुंचे. लेकिन पहले पक्ष के माया देवी ने अपने साथियों के साथ मंदिर के कपाट नहीं खुलने दिए. माया देवी ने कहा अभी मेरे पास कोर्ट का स्टे खारिज करने की कॉपी नहीं आई है, तो मैं मंदिर नहीं खोलने दूंगी.

बरसाना का विश्व प्रसिद्ध मंदिर राधा रानी जी की सेवा 6 महीने माया देवी और 6 महीने रासबिहारी गोस्वामी के पास रहती है. लेकिन काफी समय से माया देवी मंदिर की सेवा कर रही हैं. कल शाम को रास बिहारी गोस्वामी सिविल कोर्ट का स्टे खारिज करने की सूचना माया देवी को दी और मंदिर सेवा छोड़ने के लिए कहा, लेकिन माया देवी की दबंगई के चलते पुलिस प्रशासन भी लाचार दिखाई दी. इसका खामियाजा दूरदराज से दर्शन करने के लिए पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं काफी देर तक इंतजार करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details