मथुरा:धर्म नगरी वृंदावन में कालीदह तिराहे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर हुए विवाद में दोनों ओर से मारपीट के बाद पथराव और कांच की बोतलें फेंकने के साथ-साथ फायरिंग होने लगी. दोनों पक्षों की ओर से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस को देख दोनों पक्षों के लोग फरार हो गए.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शनिवार की देर शाम राहुल नाम का एक युवक अपने मित्र के साथ दुकान से सामान लेने के लिए जा रहा था, इसी दौरान राहुल के मित्र से दूसरे पक्ष से चल रहे विवाद के कारण कुछ लोगों ने राहुल के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी गई. जब इसका राहुल ने विरोध किया तो दूसरे पक्ष के कुछ युवक आ गए और राहुल और उसके मित्र के साथ मारपीट करने लगे. जिसके बाद राहुल ने भी अपने परिजनों और साथियों को बुला लिया, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ, कांच की बोतल फेंकी गई और फायरिंग हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
धर्मनगरी मथुरा में खूनी संघर्ष, जानिए वजह - फायरिंग
मथुरा में दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान पथराव और कांच की बोतलें फेंकने के साथ-साथ फायरिंग की गई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना वृंदावन में कालीदह तिराहे की है.
धर्मनगरी मथुरा में खूनी संघर्ष
इसे भी पढ़ें:उधारी के पैसे मांगने को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस को देखते ही दोनों पक्षों के लोग फरार हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.