उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन के लालच में भाई बना भाई का दुश्मन, दिव्यांग भाई न्याय की लगा रहा गुहार - मथुरा जमीनी विवाद

मथुरा में एक दिव्यांग का बड़ा भाई उसकी जमीन हड़पना चाहता है, जिसको लेकर दिव्यांग राजपाल न्याय के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 9, 2021, 4:53 PM IST

मथुरा: मगोर्रा थाना क्षेत्र के गांव सोन का रहने वाला दिव्यांग राजपाल अपनों से ही जंग लड़ रहा है. वो न्याय के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर काट रहा है. पीड़ित देख नहीं सकता है, जिसका लाभ उठाकर उसके सगे भाभी-भैया उसकी जमीन को हड़पना चाहते हैं. आरोप ये भी है कि वे लोग आए दिन राजपाल के साथ मारपीट करते हैं. इसके अलावा एक बार राजपाल के खिलाफ भाभी-भैया ने झूठा मुकदमा लिखवा कर उसे थाने में भी बंद करवा दिया था. पीड़ित का आरोप है कि वो लोग जबरन उसकी जमीन को हथियाना चाह रहे हैं, जिसके चलते पीड़ित न्याय के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है.

यह भी पढ़ें:रेलवे लाइन के पास मृत मिला युवक, हत्या की आशंका


यह है पूरा मामला-

मगोर्रा थाना क्षेत्र के गांव सोन का रहने वाला राजपाल देख नहीं सकता. कुछ समय पहले एक झगड़े में सर पर गंभीर चोट आने के चलते, उपचार के दौरान अपनी दोनों आंखें खो दी. आंखें चले जाने के बाद राजपाल के सगे ही जमीन के लालच में उसके दुश्मन बन गए हैं. राजपाल के अनुसार उसके पिता वीरेंद्र सिंह के नाम 20 बीघा जमीन है. जिसे उसके पिता उसी के नाम करना चाहते हैं, लेकिन उस जमीन पर उसके बड़े भाई अशोक और उसकी भाभी निर्जला की नजर है.

रेप का लगाया आरोप

राजपाल का कहना है कि उसके भैया-भाभी कहते हैं कि वह आंखों से नहीं देख सकता, तो वह जमीन का क्या करेगा. जिसके संबंध में वह कई बार राजपाल के ऊपर दबाव भी बना चुके हैं. जब राजपाल अपने भैया-भाभी को जमीन देने के लिए तैयार नहीं हुआ, तो एक दफा राजपाल की भाभी निर्जला ने उसके खिलाफ झूठा बलात्कार का मामला भी लगा दिया. जिस पर पुलिस ने उसे थाने में बंद कर उसकी जमकर पिटाई की. राजपाल का कहना है कि उसके भैया-भाभी लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. वो लोग उसके साथ जमकर मारपीट करते हैं और गांव से भगा देने की धमकी देते हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित की बात सुनकर जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

बड़े भाई को मिल चुका है हिस्सा

पीड़ित राजपाल ने बताया कि उसके बड़े भाभी-भैया को उसके पिता ने बंटवारे में जितनी जमीन आई उन्हें दे दी, लेकिन बड़े भाई ने अधिक कर्जा हो जाने के चलते अपने हिस्से की जमीन बेच दी. अब जब राजपाल के पिता उसके नाम जमीन करना चाह रहे हैं, तो उस जमीन को राजपाल का बड़ा भाई और भाभी हड़पना चाह रहे हैं, जिसके चलते वो लोग दिव्यांग राजपाल के साथ में लगातार अत्याचार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details