उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: धर्म की नगरी में लगा गंदगी का अंबार, सड़कों पर हिलोरे मारता है सीवर का गंदा पानी - सड़को पर सीवर का गंदा पानी

उत्तर प्रदेश के मथुरा में सैकड़ों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को गंदगी का सामना करना पड़ रहा है. सीवर से निकलता गंदा पानी सड़कों पर हिलोरें मारता रहता है. इसके कारण लोगों को गंदे पानी से ही होकर गुजरना पड़ रहा है. लोगों का आरोप है कि प्रशासन इस बारे में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है.

ETV BharatETV bahrat
सड़कों पर बहता है सीवर का गंदा पानी.

By

Published : Jan 10, 2020, 6:05 PM IST

मथुरा: धर्म की नगरी को साफ सुथरा रखने के लिए प्रशासन भले ही लाख दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जिले में हर तरफ कूड़े कचरे का अंबार और सीवर का गंदा पानी सड़कों पर हिलोरें मारता रहता है. धर्म की नगरी में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं, तीर्थ यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

सड़कों पर बहता है सीवर का गंदा पानी.
वृंदावन में गंदगी का अंबार
  • जिले में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजा-पाठ के लिए पहुंचते हैं.
  • प्रशासन जिले को साफ सुथरा रखने के लिए दावे भी करता है.
  • प्रशासन के दावों के बाद भी धार्मिक नगरी वृंदावन में गंदगी का अंबार लगा रहता है.
  • सड़कों पर सीवर का गंदा पानी बहता रहता है.
  • श्रद्धालु और तीर्थ यात्रियों को मजबूरन गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है.
  • ऐसा ही कुछ हाल निगम कार्यालय के कात्यायनी मंदिर जाने वाले मार्ग का भी है.
  • सीवर लाइन चोक होने के कारण उफान मारकर सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है.
  • गंदगी के कारण प्रतिदिन दर्शनों को जाने वाले लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है.
  • श्रद्धालु की परेशानी देखते हुए भी प्रशासन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details