मथुराःकोरोना वायरस संक्रमण को लेकर भारत में लॉक डाउन कर दिया गया है. इसके चलते लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और एक निश्चित समय में ही वह घर से बाहर निकल कर अपनी जरूरतों का सामान लेकर आ रहे हैं. वहीं यह समय गरीब असहाय लोगों के ऊपर आफत बनकर टूटा है. जिनकी सहायता करने के लिए धर्म रक्षा संघ आगे आया है. धर्म रक्षा संघ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में गरीब असहाय लोगों को खाने के लिए वस्तुएं मुहैया कराई जा रही हैं.
धर्म रक्षा संघ के तत्वाधान में चल रही अन्नपूर्णा सेवा योजना के अंतर्गत वृंदावन के अनेक स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए. इस दौरान मोती झील क्षेत्र से भोजन वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. इसके बाद वृंदावन के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए.