उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः धर्म रक्षा संघ की बैठक में काशी और मथुरा को मुक्त कराने पर हुई चर्चा - dharam raksha sangh held a meeting in mathura

यूपी के मथुरा में धर्म नगरी वृंदावन में धर्म रक्षा संघ के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में निर्णय लिया गया कि अयोध्या की तरह ही काशी और मथुरा को भी जल्द मुक्त कराया जाएगा.

etv bharat
धर्म रक्षा संघ.

By

Published : Sep 11, 2020, 11:43 AM IST

मथुरा:अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह के पश्चात श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा एवं काशी विश्वनाथ की मुक्ति के लिए शुरू हुई मांग अब लगातार तेज होती जा रही है. इसी शृंखला में धर्म नगरी वृंदावन में धर्म रक्षा संघ के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन हुआ.

मथुरा में धर्म रक्षा संघ के तत्वावधान में बैठक का आयोजन.

जानकारी देते हुए मंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज ने बताया कि अखाड़ा परिषद की बैठक हुई. अखाड़ा परिषद में जितने भी प्रमुख व्यक्ति हैं, उन सब लोगों ने बैठक मैं कुछ निर्णय लिए. एक महत्वपूर्ण निर्णय यह था कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्णय तो हो ही चुका है, लेकिन दो और स्थान है काशी और मथुरा. इन दोनों जगहों पर भी मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है. उस विषय में भी हम लोगों को सोचना चाहिए.

अखाड़ा परिषद ने यह आवाज उठाई है कि हम आगे बढ़ेंगे और काशी व मथुरा दोनों जगहों को मुक्त कराएंगे. धर्म रक्षा संघ के बैनर तले संतों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि हम अखाड़ा परिषद के साथ हैं. शीघ्र ही हम लोगों को अयोध्या की तरह काशी और मथुरा में भी भव्य मंदिर दिखाई देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details