उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: डीजी आनंद कुमार ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

कोरोना संक्रमण के चलते शुक्रवार को डीजी कारागार आनंद कुमार ने मथुरा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जेल में बंद कैदियों की खाने-पीने की व्यवस्था के साथ-साथ रहन-सहन की भी व्यवस्था देखी. उन्होंने बताया कि कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं.

lucknow dg anand kumar
dg anand kumar

By

Published : May 23, 2020, 8:49 AM IST

मथुरा: शुक्रवार को डीजी कारागार आनंद कुमार औचक निरीक्षण के लिए मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने जिला कारागार में कोरोना संक्रमण के चलते औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कैदियों को दिए जा रहे खाने का निरीक्षण किया. इसके साथ ही कैदियों के रहन-सहन को भी देखा. कारागार में कमियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए जेल अधीक्षक को आवश्यक बातें बताई.

जानकारी देते डीजी आनंद कुमार
मथुरा जिला कारागार में क्षमता से अधिक कैदियों को रखा गया है. जिला कारागार की क्षमता 500 कैदियों की है, जबकि यहां 1700 से अधिक कैदी हैं. जिनकी सजा 7 वर्ष से कम है, उनको पैरोल पर छोड़ा गया है. वहीं जो कैदी जेल में मौजूद हैं, उनका रखरखाव ठीक से किया जा रहा है, ताकि वह कोरोना से बच सकें. जिले में कोरोना को लेकर अस्थाई जेलों को भी बनाया गया है. इसमें कैदियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए रखा जा रहा है. वहीं डीजी आनंद कुमार ने बताया कि जिला कारागार में कैदी मास्क, सैनिटाइजर और भगवान की पोशाक भी बना रहे हैं. कैदियों ने अपनी कमाई से 32 हजार रुपये का चेक प्रधानमंत्री राहत बचाव कोष में दिया है, यह एक अनूठी पहल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details