उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में बिना मास्क दर्शन नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, कोरोना की नई गाइडलाइन जारी - बांके बिहारी मंदिर में बिना मास्क दर्शन नहीं

कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने के कारण वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है. एक मई से श्रद्धालु बिना मास्क के दर्शन नहीं कर सकेंगे.

बांके बिहारी मंदिर
बांके बिहारी मंदिर

By

Published : Apr 27, 2022, 8:55 AM IST

मथुरा: एनसीआर सहित देश भर में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है. वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा गया है कि एक मई से श्रद्धालु बिना मास्क के दर्शन नहीं कर सकेंगे. बीमार, बुजुर्ग और बच्चे मंदिर में दर्शन के लिए न आएं, क्योंकि हर रोज दर्शन करने के लिए बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है.

वृंदावन के विश्वयुद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है. इसके कारण जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है, क्योंकि पिछले चार दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण से मरीजों की संख्या बढ़ गई है तो वहीं मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए कोविड की नई गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा गया है कि एक मई से श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने के लिए आएंगे तो उन्हें मंदिर परिसर में मास्क लगाना अनिवार्य होगा. बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

अक्षय तृतीया पर्व को लेकर बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी के विशेष दर्शन होते हैं. इसके लिए दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. उसी को लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. कहा गया है कि बीमार, बुजुर्ग व्यक्ति बच्चे मंदिर में दर्शन करने के लिए न आए.

यह भी पढ़ें:डिजिटल रूप में जुड़ेंगे काशी के सभी मंदिर, जानें इस नई पहल में क्या होगा खास

मंदिर रिसीवर मुनीश गोस्वामी ने बताया कि लगातार एनसीआर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. उसी के मद्देनजर श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 की नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. एक मई से मंदिर में प्रवेश करने के लिए श्रद्धालुओं को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. बिना मास्क के श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details