मथुरा: एनसीआर सहित देश भर में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है. वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा गया है कि एक मई से श्रद्धालु बिना मास्क के दर्शन नहीं कर सकेंगे. बीमार, बुजुर्ग और बच्चे मंदिर में दर्शन के लिए न आएं, क्योंकि हर रोज दर्शन करने के लिए बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है.
वृंदावन के विश्वयुद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है. इसके कारण जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है, क्योंकि पिछले चार दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण से मरीजों की संख्या बढ़ गई है तो वहीं मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए कोविड की नई गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा गया है कि एक मई से श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने के लिए आएंगे तो उन्हें मंदिर परिसर में मास्क लगाना अनिवार्य होगा. बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.