उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वैष्णव बैठकः बसंत पंचमी पर यमुना में आस्था की डुबकी - मथुरा में बसंत पंचमी पर स्नान

मथुरा में यमुना नदी के किनारे कुंभ से पहले वैष्णव बैठक प्रारंभ होने के साथ ही दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने बसंत पंचमी के पर्व पर यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाई. श्रद्धालु और साधु-संतों के लिए जिला प्रशासन ने तीन कच्चे घाट और एक पक्के घाट का निर्माण कराया गया है.

mathura
बसंत पंचमी पर आस्था की डुबकी

By

Published : Feb 16, 2021, 4:42 PM IST

मथुराःधर्म की नगरी वृंदावन में यमुना नदी के किनारे कुंभ से पहले वैष्णव बैठक प्रारंभ होने के साथ ही दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने बसंत पंचमी के पर्व पर यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाई. श्रद्धालु और साधु-संतों के लिए जिला प्रशासन ने तीन कच्चे घाट और एक पक्के घाट का निर्माण कराया गया है. कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक 16 फरवरी से 25 मार्च तक वृंदावन कुंभ क्षेत्र में आयोजित की जाएगी. जिसमें देश के कोने कोने से लाखों वैष्णवी संत बैठक में शामिल होंगे.

बसंत पंचमी पर यमुना में स्नान

श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
वृंदावन यमुना नदी के किनारे बसंत पंचमी के पर्व पर श्रद्धालुओं ने यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाई. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने कुंभ स्थल देखने के बाद यमुना नदी में स्नान किया. बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ के देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. यमुना नदी के घाट पर 10 गोताखोर, तीन पीएसी की नाव भी लगाई गई है.

कुंभ से पहले वैष्णव बैठक

25 मार्च तक चलेगी कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक
यमुना नदी किनारे देवरहा बाबा समाधि स्थल के पास वैष्णवी संतों की कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक बसंत पंचमी के दिन प्रारंभ हुई. जिसमें संत समाज के महंत, महामंडलेश्वर और अखाड़ों के हजारों संत कुंभ स्थल में पहुंचे हैं. हरिद्वार कुंभ से पूर्व वैष्णवी संतों की बैठक यमुना नदी के किनारे वृन्दावन में होती है.

यमुना में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कुंभ स्थल परिसर में जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. एक अस्थाई पुलिस लाइन, तीन पुलिस कैंप, आठ अस्थाई पुलिस चौकियां बनाई गई हैं. परिसर की सुरक्षा के लिए 200 सीसीटीवी और आठ ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही है. कुंभ क्षेत्र में तीन प्रवेश द्वार भी बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details