उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भक्तों ने ठाकुर जी के दर्शन करके की नववर्ष की शुरुआत, बांके बिहारी मंदिर पर लगी श्रद्धालुओं की कतार

मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान और बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए मंदिर के गेट नंबर 1 पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. श्रद्धालुओं नव वर्ष 2023 के पहले दिन की शुरुआत ठाकुर जी के दर्शन करके की.

etv bharat
श्री कृष्ण जन्मस्थान

By

Published : Jan 1, 2023, 10:24 AM IST

Updated : Jan 1, 2023, 12:51 PM IST

बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मथुराः सूर्य की पहली किरण के साथ ही श्रद्धालु ठाकुर जी के दर्शन करके नए साल की शुरुआत कर रहे हैं. दूर दराज से पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की श्री कृष्ण जन्मस्थान और बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए मंदिर के गेट नंबर 1 पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. वहीं, नए साल की शुरुआत को लेकर सुख-समृद्धि और खुशियों से हरा-भरा रहे नए साल इसी मनोकामना के साथ दर्शन कर रहे हैं.

श्री कृष्ण जन्मभूमि पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें
कान्हा की नगरी में दूर दराज से हजारों की संख्या में आए सैलानी ठाकुर जी का आशीर्वाद लेकर नए साल के पहले दिन की शुरुआत कर रहे हैं. श्री कृष्ण जन्मभूमि के गेट नंबर 1, 2 और 3 पर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.

श्रद्धालुओं की पहली पसंद ब्रज नगरी
वीकेंड हॉलिडे मनाने के लिए दूरदराज से सैलानी कृष्ण की नगरी को पहली पसंद मान रहे हैं. नए साल की शुरुआत करने के लिए सैलानी अपने ररिवार के सदस्य, दोस्तों और अपने साथियों के साथ वीकेंड की छुट्टी मनाने के लिए ब्रज की नगरी पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु मथुरा, वृंदावन, नंदगांव, बरसाना और दाऊजी मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं.

जिला प्रशासन ने बनाई अस्थाई पार्किंग
नए साल के वीकेंड को लेकर श्रद्धालुओं को असुविधा न हो , जिसके लिए जिला प्रशासन ने शहर के बाहर अस्थाई पार्किंग बनाई है और मंदिरों तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा उपलब्ध कराए गए हैं. शहर में भारी संख्या में वाहन आ जाने के कारण सड़कों पर जाम लग जाता था.

नए साल का वीकेंड हॉलिडे मनाने के लिए दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की अटूट भीड़ देखी जा रही है. मंदिर परिसर के बाहर ही लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं, तो वहीं मंदिर परिसर में जय बिहारी लाल के नारे गूंज रहे हैं. बुजुर्ग महिला बच्चे अपने सगे-संबंधी दोस्तों के साथ नए साल के पहले दिन ही ठाकुर जी का दर्शन करके आशीर्वाद ले रहे हैं.

बांके बिहारी मंदिर में प्रातः 7:45 पर दर्शन खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की अटूट भीड़ देखने को मिली मंदिर परिसर से लेकर कुंज गलियों में भी श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. विशेषकर वृंदावन और मथुरा में श्रद्धालु का आवागमन पिछले 3 दिन पूर्व से ही शुरू हो गया था. होटल ढाबे रेस्टोरेंट मैं श्रद्धालु वीकेंड हॉलीडे का आनंद उठा रहे हैं.

पढ़ेंः नव वर्ष पर बाबा विश्वनाथ के आर्शीवाद के लिए भक्तों का लगा तांता, तीन लाख से अधिक लोगों ने किए दर्शन

Last Updated : Jan 1, 2023, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details