सावन का दूसरा सोमवार: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्तों ने शिव मंदिरों में की पूजा - 2nd somwar of sawan month
पवित्र सावन महीने के दूसरे सोमवार के मौके पर भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में भी श्रद्धालु अपने आराध्य देव भगवान शिव की पूजा अर्चना की. कोविड-19 संक्रमण को देखते मथुरा के मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने की अनुमति दी गई.
मथुरा:सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा के शिव मंदिर में भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना की. शहर के रंगेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक और दूध से बाबा का अभिषेक किया. कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंस और मुंह पर मास्क लगाकर मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहीं मंदिर प्रशासन भी सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए मंदिरों में भक्तों को प्रवेश दिया.
शहर के रंगेश्वर महादेव, भूतेश्वर महादेव और गलतेश्वर मंदिर में श्रद्धालु सुबह से ही फूल, बेलपत्र, धतूरा समर्पित कर शिव मंदिर में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं. मंदिरों में सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जा रहा है. मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले श्रद्धालुओं के हाथ सैनिटाइजर से वॉश कराए जा रहे हैं.
रंगेश्वर मंदिर पुजारी सतीश ने बताया सावन के महीने में रंगेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है, लेकिन वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी देखी गई. वहीं सुरक्षा के लिहाज से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने से पहले हैंडवाश कराए जा रहा है और सोशल डिस्टेंस बनाकर मंदिर में पूजा करने का नियम लगाया गया है. जिला प्रशासन ने भी मंदिरों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.