उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्म भूमि पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ - श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म भूमि परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. लाखों श्रद्धालु दूर-दराज से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने पहुंचे हैं. जिला प्रशासन ने भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव.

By

Published : Aug 24, 2019, 8:04 PM IST

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्म भूमि परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. आज मध्य रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. दूर-दराज से पहुंचे लाखों श्रद्धालु मंदिर परिसर में लीलाओं का आनंद ले रहे हैं.

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव.

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. जन्मभूमि परिसर के गेट नंबर एक पर निकासी द्वार बनाया गया है. वहीं गेट नंबर दो को बंद रखा गया है, जबकि गेट नंबर तीन से श्रद्धालुओं की एंट्री की जा रही है.

पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मथुरा में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव को लेकर श्रद्धालु साक्षी बनना चाहते हैं. कई दिनों पहले दूर-दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मथुरा नगरी में डेरा डाल रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details