मथुरा: प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में बुधवार कोहोली महोत्सव का आयोजन किया गया. पिचकारी और रंगों से भक्त सराबोर होते हुए नजर आए. वहीं इस दौरान मंदिर प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने होली का आनंद लिया. साथ ही अपने नटखट नंदलाल कान्हा के साथ होली खेलने के लिए हर कोई बेसब्र नजर आया. मंदिर प्रांगण में सुबह से ही ढोल-नगाड़े की धुन पर होली गायन का आयोजन किया गया. वहीं देश-विदेश से आए श्रद्धालु नृत्य करते हुए ठाकुर जी की शरण में होली का आनंद लेते नजर आए.
पूरे ब्रज मंडल में बसंत पंचमी से ही होली की धूम मची है. कहा जाता है कि भगवान कृष्ण अलग-अलग रूप में राधा-रानी और ब्रजवासियों के साथ होली खेलते हैं. जहां एक ओर मंगलवार को बरसाने में लड्डू होली का महोत्सव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मनाया गया, वहीं बुधवार को विश्व प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में भगवान द्वारकाधीश के साथ भक्तों ने होली खेली.