उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: द्वारकाधीश मंदिर में कान्हा के साथ जमकर भक्तों ने खेली होली - बसंत पंचमी

उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित विश्व प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण में होली का आयोजन किया गया. इस दौरान देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने कान्हा के साथ जमकर होली खेली.

etv bharat
द्वारकाधीश मंदिर में भक्तों ने खेली होली.

By

Published : Mar 4, 2020, 11:48 PM IST

मथुरा: प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में बुधवार कोहोली महोत्सव का आयोजन किया गया. पिचकारी और रंगों से भक्त सराबोर होते हुए नजर आए. वहीं इस दौरान मंदिर प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने होली का आनंद लिया. साथ ही अपने नटखट नंदलाल कान्हा के साथ होली खेलने के लिए हर कोई बेसब्र नजर आया. मंदिर प्रांगण में सुबह से ही ढोल-नगाड़े की धुन पर होली गायन का आयोजन किया गया. वहीं देश-विदेश से आए श्रद्धालु नृत्य करते हुए ठाकुर जी की शरण में होली का आनंद लेते नजर आए.

द्वारकाधीश मंदिर में भक्तों ने खेली होली.

पूरे ब्रज मंडल में बसंत पंचमी से ही होली की धूम मची है. कहा जाता है कि भगवान कृष्ण अलग-अलग रूप में राधा-रानी और ब्रजवासियों के साथ होली खेलते हैं. जहां एक ओर मंगलवार को बरसाने में लड्डू होली का महोत्सव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मनाया गया, वहीं बुधवार को विश्व प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में भगवान द्वारकाधीश के साथ भक्तों ने होली खेली.

इसे भी पढ़ें:बरसाना में खेली गई लट्ठमार होली, हुरियारिनों ने हुरियारों पर बरसाई लाठियां

ब्रज में इस अनूठी परंपरा के चलते देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और आम नागरिक भगवान के साथ होली खेलने के लिए हर साल ब्रजमंडल में आते हैं और यहां होली महोत्सव का महा आनंद लेते हैं. द्वारकाधीश भगवान के साथ होली खेलकर सभी भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था. भक्तों ने भगवान के साथ होली खेलने को लेकर अपने आपको धन्य माना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details