उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब भक्तों को सताने लगी गर्मी तो ठाकुरजी के लिए भी करने लगे एसी और कूलर का इंतजाम - thakur jee ko garmi se bachane ke liye

धर्म नगरी मथुरा में जब भक्तों को गर्मी सताने लगी तो अपने अराध्य देव ठाकुरजी की भी चिंता हुई. वृंदावन के मदिरों में ठाकुरजी को गर्मी से बचाने के लिए भक्त तरह-तरह के जतन कर रहे हैं.

भक्तों ने किया खास इंतजाम
भक्तों ने किया खास इंतजाम

By

Published : Jun 11, 2021, 4:16 PM IST

मथुरा:प्रदेश में गर्मी ने लोगों को तबाह कर दिया है. जून के महीने में पड़ने वाली गर्मी से चारों तरफ लोग बेहाल हैं. गर्मी के दिनों में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. वहीं भगवान ठाकुरजी को गर्मी से बचाने के लिए बाजार में कई तरह की वैरायटी के सामान उपलब्ध हैं. ठाकुरजी के लिए खास तौर पर बनाए गए कूलर, पंखा, एसी और छाता श्रद्धालुओं को खूब पसंद आ रहे हैं. धर्म नगरी मथुरा में दूरदाराज से आने वाले श्रद्धालु ठाकुरजी के लिए सामान खरीद रहे हैं.


बाजार में एसी और कूलर की डिमांड
मथुरा और वृंदावन के बाजार में आजकल ठाकुरजी के लिए उपलब्ध सामान श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक का केंद्र बनी हुई है. दरअसल, प्रचंड गर्मी से जहां आम जनमानस परेशान हैं, वहीं ठाकुरजी को भी गर्मी से बचाने के लिए बाजार में कूलर, पंखा, एसी और छाते की डिमांड अधिक है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु अपने आराध्य भगवान ठाकुरजी को गर्मी से बचाने के लिए सामान खरीद रहे हैं.

यहां ठाकुर जी को गर्मी से बचाने के लिए हो रहा खास इंतजाम
सामान की होती है स्पेशल डिमांड
जिस तरह लोगों को मौसम के साथ सामान की जरूरत होती है, उसी तरह श्रद्धालु भी अपने आराध्य भगवान के लिए सामान की डिमांड करते हैं. गर्मी के दिनों में कॉटन से बनी हुई पोशाक, पंखा, कूलर, एसी और बारिश के दिनों में छाता श्रद्धालु अपने ठाकुरजी के लिए खरीदते हैं. ग्राहक दुकानदारों से अच्छे से अच्छा सामान मंगाने की डिमांड करते हैं.

गर्मी के दिनों में सड़कों पर पसरा सन्नाटा

जून के महीने में झूलसा देने वाली गर्मी पड़ने लगी है. दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचने लगा है, वहीं रात में भी अधिकतम पारा 32 डिग्री सेल्सियस हो जाता है. गर्मी के कारण लोग परेशान हैं. शहर के होली गेट और कचहरी रोड पर भी दोपहर 11 बजे के बाद सन्नाटा पसर जाता है.


गर्मी के दिनों में इन सामानों की खूब बिक्री

स्थानीय दुकानदार मोहन ने बताया कि गर्मी के दिनों में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु ठाकुरजी के लिए पंखा, कूलर, छाता, एसी और मच्छरदानी की डिमांड करते हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण होने के कारण इस साल श्रद्धालुओं की आवाजाही बहुत कम है.

ठाकुरजी के लिए अच्छी वैरायटी के सामान उपलब्ध

दुकानदार वेदांत ने बताया कि इस बार गर्मी के सीजन में ठाकुर जी के लिए बहुत अच्छी वैरायटी के सामान उपलब्ध हैं. कॉटन से बनी हुई पोशाक और पंखा, कूलर, ऐसी, मच्छरदानी मंगाई गई है. क्योंकि हर बार श्रद्धालु की डिमांड होती है कि ठाकुरजी के लिए कुछ नया सामान लेकर आओ. ग्राहकों के डिमांड के अनुसार ही ठाकुर जी के लिए भी सामान उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें-horoscope today 11 june 2021 राशिफल : मेष, कर्क, सिंह, मीन राशि वालों के लिए मिला-जुला दिन, संयम रखने की सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details