मथुराः कान्हा की नगरी में अक्षय नवमी के पर्व पर परिक्रमा लगाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. सूर्य की पहली किरण के साथ ही श्रद्धालु मथुरा, वृंदावन, गढ़ गोविंद की परिक्रमा लगा रहे हैं. दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मथुरा पहुंचे हैं. परिक्रमा के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
परिक्रमा लगाते श्रद्धालु. 10 किलोमीटर की होती है परिक्रमा
अक्षय नवमी के पर्व पर श्रद्धालु मथुरा की परिक्रमालगाने के लिए दूरदराज से मथुरा पहुंचते हैं और ब्रज की परिक्रमा लगाई जाती है. मथुरा की परिक्रमा पूरी करने के लिए श्रद्धालु 10 किलोमीटर नंगे पैर चलते हैं. शहर के कंकाली मंदिर से अक्षय नवमी की परिक्रमा शुरू होती है. मथुरा के कई मंदिरों से होते हुए यमुना नदी के किनारे कंकाली मंदिर पर परिक्रमा पूर्ण होती है.
जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अक्षय नवमी पर्व को लेकर श्रद्धालुओं की परिक्रमा में कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सभी चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और वाहनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं.
श्रद्धालुओं ने कोविड का नहीं रखा ध्यान
परिक्रमा लगाने वाले श्रद्धालु कोविड-19 का ध्यान रखते नहीं दिखे. काफी श्रद्धालु बिना मास्क के ही परिक्रमा लगाते दिखे. श्रद्धालु दिनेश कुमार ने बताया कि अक्षय नवमी के पर्व पर मथुरा की परिक्रमा लगा रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है. वहीं उमेश खंडेलवाल ने बताया कि अक्षय नवमी पर मथुरा की परिक्रमा लगाई जाती है. पिछले कई वर्षों से मथुरा की परिक्रमा लगा रहे हैं. आज कार्यालय से समय निकालकर परिक्रमा लगाने के लिए मथुरा पहुंचे हैं.