मथुरा :अपने नए वर्ष की शुरूआत के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु और कान्हा के भक्त मथुरा वृंदावन पहुंच रहे हैं. वहीं, लगातार जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर अब स्वास्थ्य विभाग मथुरा की चिंता बढ़ने लगी है.
स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अब तक पाए गए अधिकतर संक्रमित जो बाहर से मंदिरों में दर्शन के लिए आ रहे हैं, वे विदेशी हैं या विदेश यात्रा कर लौटे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बड़े स्तर पर सैंपलिंग कराई जा रही है. संक्रमित पाए जाने पर लोगों को आइसोलेट कर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार वर्मा ने बताया कि बड़े स्तर पर मथुरा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सैंपलिंग कराई जा रही है. रोजाना करीब 4 हजार के आसपास एंटीजन और rt-pcr किया जा रहा है. वहीं जो केस मथुरा में निकल रहे हैं, वह 3 तरीके के हैं. इनमें एक वो जो बाहर से विदेशी श्रद्धालु आ रहे हैं, उनमें संक्रमण मिल रहा है.
दूसरे केस रेंडम सैंपलिंग के हैं. रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर यह सैंपलिंग कराई जा रही है. तीसरे केस हमारे कांटेक्ट सैंपलिंग के निकल रहे हैं. नगर निगम के साथ मिलकर लगातार मथुरा वृंदावन के सभी मंदिरों में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें :अमित शाह बोले- अखिलेश बाबू दम हो तो राम मंदिर निर्माण रोक लो