उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: इंद्र देव भी रंगे कान्हा के रंग में, बारिश में कृष्ण जन्मोत्सव का लुत्फ उठा रहे श्रद्धालु - कृष्ण जन्मोत्सव

कान्हा नगरी में बड़े ही धूमधाम के साथ भगवान कृष्ण का जन्म मनाया जा रहा है. खास बात यह है कि मथुरा में हल्की बारिश भी हो रही है, लेकिन श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों की धुन पर मदहोश होकर नाच रहे हैं.

मथुरा में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम.

By

Published : Aug 24, 2019, 8:00 PM IST

मथुरा:भगवान कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर इंद्र देवता भी प्रसन्न नजर आ रहे हैं. मथुरा में करीब एक घंटे से हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो रही है. दूर-दराज से आए श्रद्धालु बारिश में कृष्ण जन्मोत्सव का आनंद ले रहे हैं. इस अवसर पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. ढोल-नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते हुए नजर आ रहे हैं.

मथुरा में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम.
  • कृष्ण जन्मभूमि परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
  • परिसर चारों तरफ लाइट से जगमगा रहा है.
  • दूर-दराज से आए श्रद्धालु आनंदित हैं और इंद्र देवता भी प्रसन्न है.

श्रद्धालुओं का कहना है कि कृष्ण जन्मोत्सव के परिसर में व्यवस्था की गई है. मन खुश हो गया है. प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम भी कर रखे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि जन्माष्टमी पर हर कोई कान्हा की नगरी आना चाहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details