मथुरा: राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में होली का रंग चढ़ने लगा है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु मंदिर परिसर में जमकर होली खेल रहे हैं. ब्रज के रसिया गीतों पर थिरकते नजर आ रहे हैं. राधा रानी मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर के सेवायतों की ओर से श्रद्धालुओं पर गुलाल रंग उड़ाया. वहीं बरसाना में 3 मार्च को लड्डू मार होली खेली जाएगी और 4 मार्च को लठमार होली बड़े ही धूमधाम के साथ में खेली जाीएगी.
मथुरा: राधा रानी मंदिर श्रद्धालु ले रहे होली का आनंद
उत्तर प्रदेश के मथुरा के राधा रानी मंदिर में होली का रंग उड़ने लगा है. मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन करने के बाद श्रद्धालु जमकर होली खेल रहे हैं.
श्रद्धालु ले रहे होली का जमकर आनंद
ब्रज में होली के रंग उत्सव की धूम मची है. मंदिरों में चारों तरफ होली बड़े ही धूमधाम के साथ खेली जा रही है. सुबह से ही मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन होने के बाद परिसर में श्रद्धालुओं पर गुलाल और रंग उड़ाया जा रहा है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु ब्रज में जमकर होली का आनंद ले रहे हैं. साथ ही राधा रानी मंदिर में श्रद्धालु होली का अद्भुत आनंद ले रहे हैं.
मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने बताया कि, वे लोग 25 साल से राधा रानी मंदिर में होली खेलने के लिए हर साल आते हैं. उन्हें बरसाने की होली बहुत ही अच्छी लगती है. वह अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ बरसाना नंद गांव गोकुल सभी जगह की होली खेलने के लिए एक महीने पहले ही प्लानिंग कर लेते हैं.
इसे भी पढ़ें-कानून को बंधक बनाकर आगजनी करने वालों से होगी भरपाई: सीएम योगी