उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया दीपदान, 2100 दीयों से जगमगा उठा कान्हा का धाम - श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर

श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर में 2100 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया. पूरे परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. वहीं बलिया में भी दीये जलाकर दीपावली का उत्सव मनाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 23, 2022, 10:04 PM IST

मथुरा/बलिया:कृष्ण की नगरी में छोटी दिवाली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. चारों तरफ रंग बिरंगी लाइटें और पटाखों से आसमान गूंज उठा है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने दीपदान करके ठाकुरजी का आशीर्वाद लिया. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर में रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा उठा है. वहीं,बलिया में भी दीपावली मनाई गई.

श्रद्धालुओं के मुताबिक, श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर 2100 दीपक जलाए गए. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में दीपदान किया. वहीं परिसर के गेट नंबर एक, दो और तीन पर पुलिसकर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं की चेकिंग करने के बाद मंदिर में प्रवेश दिया गया.

महिला श्रद्धालु ने बताया कि वह पिछले 5 वर्षों से दिवाली मनाने के लिए जन्मभूमि परिसर आ रही हैं. यहां केशव देव के दर्शन करने के बाद उमंग के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम होता है. हर वर्ष हजारों श्रद्धालु यहां आकर दीप जलाते हैं.

बलिया में दीपदान

बलिया में भी मनाई गई दीपावली

बलिया के बांसडीह तहसील क्षेत्र अन्तर्गत नगर पंचायत सहतवार स्थित योगीराज चैनरामबाबा की समाधि स्थल पर शनिवार की शाम 1 लाख 25 हजार दीपों को प्रज्जवलित करके दीपावली मनाया गया. वाराणसी से आये आचार्य गणों ने वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर महाआरती के साथ दीपावली का शुभारम्भ किया.

यह भी पढ़ें:मथुरा में पुत्र प्राप्ति स्नान, श्रद्धालुओं ने राधा कुंड में लगाई अस्था की डुबकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details