मथुराः कान्हा की नगरी में दूर दराज से पहुंचे लाखों श्रद्धालु मथुरा, वृंदावन मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं. श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं. भगवान के दर्शन करके श्रद्धालु नए साल का जश्न मना रहे हैं. श्रद्धालु अपने साथ नटखट कन्हैया की मूर्तियां लेकर आए थे.
श्रीकृष्ण जन्मस्थली पर दर्शन करने पहुंचे लाखों श्रद्धालु. प्रेम मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु
- नए वर्ष के पहले दिन मथुरा और वृंदावन के मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.
- वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, श्रीकृष्ण जन्म स्थली पर दर्शन करने के लिए लंबी लाइनें लगी रहीं.
- श्रद्धालु कृष्ण की मूर्तियों को भी अपने साथ लेकर आए थे.
- श्रद्धालु विनीत कुमार ने बताया कि वह हर साल नए साल की शुरुआत ठाकुर जी के दर्शन के साथ करते हैं.
- वहीं जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.