मथुरा: कान्हा की नगरी में बंदरों की समस्या हर रोज विकराल होती जा रही है. दूरदराज से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं, लेकिन बंदरों के आतंक के चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बंदर कभी किसी का चश्मा लेकर भाग जाते हैं, तो कभी किसी को घायल कर देते हैं. नगर निगम द्वारा बंदरों को पकड़ने के लिए महीनों से कोई अभियान नहीं चलाया गया. यहां तक कि बंदरों के आतंक के चलते पुलिस चौकी भी सुरक्षित नहीं है. बंदरों के आतंक से बचने के लिए लोगों ने घरों में लोहे के जाल लगवा रखे हैं.
बंदरों से पुलिस चौकी भी सुरक्षित नहीं
शहर के बंगाली घाट स्थित पुलिस चौकी भी बंदरों के आतंक से सुरक्षित नहीं है. यमुना नदी का किनारा होने के कारण परिसर में दर्जनों की संख्या में बंदर बैठे रहते हैं. पुलिस चौकी के अंदर से बंदर सरकारी कागजात, फाइलें यहां तक कि पुलिसकर्मियों के खाने का सामान भी ले कर भाग जाते हैं. पुलिस चौकी के चारों तरफ लोहे के जाल लगवाए गए हैं, ताकि सरकारी दस्तावेज सुरक्षित रह सकें.
नगर निगम ने नहीं चलाया महीनों से अभियान
बंदरों को पकड़ने के लिए नगर निगम द्वारा महीनों से कोई अभियान नहीं चलाया गया, जिसका खामियाजा स्थानीय जनता और दूरदराज से आने वाले सैलानियों को भुगतना पड़ता है. बीते चार महीनों में खूंखार बंदरों ने 36 से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया.