मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ. देश और विदेश के तमाम श्रद्धालु लीला मंच में हो रही श्रीकृष्ण की लीलाओं को देखने के लिए जुट रहे हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का आनंद ले रहे हैं श्रद्धालु
भगवान श्रीकृष्ण का 5246वां जन्मोत्सव रात्र 12 बजे से मनाया जाएगा. दूर-दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मथुरा पहुंच रहे हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर की लीला मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रम और कृष्ण-राधा की लीलाओं का मंचन किया जा रहा है. यहां मौजूद लाखों की संख्या में श्रद्धालु भजन-गायन से आनंदित हो रहे हैं.
लीला मंच
श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के लीला मंच पर सुबह से ही श्रीकृष्ण की लीलाएं हो रही हैं. सुबह से ही तमाम भक्तिमय कार्यक्रम और भजन-कीर्तन किए जा रहे हैं. इसके साथ ही यहां तमाम तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए देश और विदेश से तमाम श्रद्धालु मथुरा में जुटे हुए हैं.