मथुरा:गोवर्धन परिक्रमा लगाने आया 35 वर्षीय युवक शुक्रवार देर रात ढाबे में खाना खाते समय पोल में आ रहे करंट की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरी घटना
- घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत राधा कुंड के नजदीक की है.
- 35 वर्षीय राजू शर्मा अन्य साथियों के साथ गोवर्धन में परिक्रमा लगाने के लिए आए थे.
- राजू शर्मा गाजियाबाद के गगन एनक्लेव के रहने वाले थे.
- देर रात्रि परिक्रमा लगाने के बाद एक ढाबे पर बैठकर खाना खा रहे थे.
- ढाबे पर लगे लोहे के पोल में आ रहे करंट की चपेट में वह आ गए.
- जिससे राजू शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई .