मथुरा:रमन रेती सरोवर कुंड में नहाते समय बुधवार को एक श्रद्धालु की डूबने से मौत हो गई. दरअसल मध्यप्रदेश के उपाहारा के रहने वाले 13 श्रद्धालु जन्माष्टमी के चलते मथुरा आए थे. उसके बाद श्रद्धालु महावन थाना क्षेत्र अंतर्गत रमन रेती सरोवर कुंड में नहाने के लिए गए, जहां नहाते समय 30 वर्षीय जयकुमार अचानक गायब हो गया. श्रद्धालु को काफी ढूंढने के बाद पता चला कि उसकी कुंड में डूबने से मौत हो गई.
मथुरा: सरोवर कुंड में डूबने से 30 वर्षीय श्रद्धालु की मौत - मथुरा
यूपी के मथुरा में रमन रेती सरोवर कुंड में नहाते समय मध्यप्रदेश के रहने वाले एक श्रद्धालु की डूबने से मौत हो गई. दरअसल, जन्माष्टमी के अवसर पर मध्यप्रदेश से 13 श्रद्धालु मथुरा पहुंचे थे.
श्रद्धालु की कुंड में डूबने से मौत.
पढ़ें- मथुरा: यमुना नदी उफनाई, बाढ़ की आशंका
- जन्माष्टमी के चलते देश के कोने-कोने के साथ विदेशों से भी श्रद्धालु मथुरा पहुंचने लगे हैं.
- इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के उपाहारा के रहने वाले 13 श्रद्धालु भी मथुरा पहुंचे थे.
- मथुरा पहुंचने के बाद 13 युवा श्रद्धालु रमन रेवती सरोवर कुंड में नहाने गए.
- नहाते समय श्रद्धालुओं का एक साथी 30 वर्षीय जयकुमार अचानक गायब हो गया.
- काफी ढूंढने के बाद पता चला कि कुंड में डूबने से जयकुमार की मौत हो गई है.