उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: मंदिर में श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पलिस - उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन

मथुरा के प्रेम मंदिर में हरिद्वार के रहने वाले 60 वर्षीय श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक एक माह पहले ब्रह्म सिंह वृंदावन दर्शन करने के लिए आया हुआ था.

died in temple of mathura
लॉकडाउन के चलते ब्रहम सिंह वृंदावन में ही फंसा रह गया था

By

Published : Apr 13, 2020, 6:23 PM IST

मथुरा: हरिद्वार के मोहनावाला का रहने वाला 60 वर्षीय ब्रह्म सिंह अक्सर वृंदावन थाना क्षेत्र के प्रेम मंदिर में दर्शन करने के लिए आया करता था. एक महीने पहले भी ब्रह्म सिंह वृंदावन में प्रेम मंदिर में दर्शन करने के लिए आया हुआ था, लेकिन लॉकडाउन के चलते वह वृंदावन में ही फंसा रह गया. अचानक ब्रह्म सिंह के परिजनों को उसकी मौत की सूचना मिली.

परिजनों को मंदिर कर्मचारियों ने फोन कर सूचना दी कि ब्रह्म सिंह की कमजोरी के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई है. सूचना मिलते ही परिजन वृंदावन पहुंचे, जहां पुलिस ने ब्रह्म सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और घटना की जांच शुरू कर दी.

परिजनों ने बताया कि मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें सूचना मिली है कि ब्रह्म सिंह की उपचार के दौरान कमजोरी से मौत हुई है .पुलिस घटना की जांच कर रही है पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चल पाएगा की किस कारण से मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details