मथुरा: वृंदावन स्थित एक गेस्ट हाउस में श्रद्धालु युवक ने नशीली गोली खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना की जानकारी तब हुई जब गेस्ट हाउस कर्मचारी सर्विस देने के लिए श्रद्धालु के कमरे में गया था. जैसे ही श्रद्धालु ने दरवाजा खोला तुरंत वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में श्रद्धालु को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया.
जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय श्रद्धालु आगरा का रहने वाला है, जो पिछले तीन दिन से विद्यापीठ चौराहे के समीप गेस्ट हाउस में ठहरा था. गेस्ट हाउस संचालक के अनुसार जब कर्मचारी सर्विस के लिए कमरे में गया तो दरवाजा अंदर से बंद था. बार-बार दरवाजा खटखटाने के बाद श्रद्धालु ने दरवाजा खोला और अचेत होकर गिर पड़ा.