मथुरा: कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में दहशत का माहौल है. वहीं भारत भी कोरोना वायरस संक्रमण से अछूता नहीं हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर रविवार को जनता कर्फ्यू का पूर्ण रूप से पालन किया गया. इस दौरान शाम को लोगों के साथ प्रसिद्ध भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर ने थाली बजाकर और शंख बजाकर कोरोना वायरस की जंग लड़ रहे लोगों की मदद करने वालों का धन्यवाद व्यक्त किया.
मथुरा: देवकीनंदन ठाकुर ने थाली और शंख बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वालों का किया धन्यवाद
मथुरा में रविवार को जनता कर्फ्यू का पूर्ण रूप से पालन किया गया. इस दौरान प्रसिद्ध भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर ने भी अपनी छत पर खड़े होकर लोगों के साथ थाली बजाकर और शंख बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग रहे डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और मीडिया कर्मियों का धन्यवाद व्यक्त किया.
भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर.
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि जो लोग कोरोना वायरस से जंग लड़ने में देश का सहयोग कर रहे हैं. उनको धन्यवाद देने के लिए मेरे द्वारा शंख और थाली बजाई गई है.
उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों को नतमस्तक करता हूं और धन्यवाद देता हूं, जो अपना सब कुछ न्यौछावर कर इस महामारी से लड़ने में देश का सहयोग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-अयोध्या में दिखी लॉक डाउन की स्थिति, मंदिरों के गर्भगृह में प्रवेश न करने की अपील