उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृष्ण जन्मभूमि के पास बनी मस्जिद की भी हो वीडियोग्राफी : आचार्य देवकीनंदन ठाकुर

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास बनी शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर साधुओं ने सर्वे की मांग की है. उनका कहना है कि जिस तरह काशी में ज्ञानवापी सर्वे में वीडियोग्राफी कराई गई है. उसी तरह जनपद में भी कराई जाए.

प्रसिद्ध भागवत आचार्य देवकीनंदन ठाकुर
प्रसिद्ध भागवत आचार्य देवकीनंदन ठाकुर

By

Published : May 17, 2022, 2:55 PM IST

Updated : May 17, 2022, 3:45 PM IST

मथुरा :ज्ञानवापी के बाद अब धर्म नगरी वृंदावन से भी साधु-संतों की आवाज उठने लगी है. साधुओं ने कान्हा की नगरी में श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास बनी शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर सर्वे की मांग की है. उनका कहना है कि जिस तरह से काशी में ज्ञानवापी सर्वे में वीडियोग्राफी कराई गई है, उसी तरह जनपद में भी कराई जाए.

साधुओं का कहना है कि काशी में ज्ञानवापी के सर्वे में बाबा विश्वनाथ शिवलिंग स्थापित मिला है. इससे काफी पर्दों के पीछे से राज हट गए. इसी तरह से श्री कृष्ण जन्मभूमि के बराबर में बनी शाही ईदगाह मस्जिद का भी सर्वे और उसकी वीडियोग्राफी हो. इससे सनातन धर्म मानने वालों को सच्चाई का पता चल सकेगा. प्रसिद्ध भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील की कि हम लोगों को अपने धर्म के प्रति संवेदना रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जैसे ज्ञानवापी मस्जिद की वीडियोग्राफी हुई है. वैसे ही मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के पास बनी मस्जिद की भी वीडियोग्राफी हो.

प्रसिद्ध भागवत आचार्य देवकीनंदन ठाकुर ने जानकारी दी

यह भी पढ़ें: संत कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने कहा- ज्ञानवापी के बाद अब मथुरा की शाही मस्जिद ईदगाह में भी हो सर्वे

प्रसिद्ध भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद का सच क्या है. यहां हिंदुओं की आस्था अधिक है, उन जगहों पर जाकर उन्होंने अपने ऐसे चिह्न स्थापित किए और हमारे देवी देवताओं की जो छवि है उनको नष्ट किया, मंदिरों को तोड़ा. देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि के पास जो मस्जिद बनी है. उसकी भी वीडियोग्राफी हो और उसके माध्यम से हम सब सनातनियों को बताने का प्रयास किया जाए कि उस मस्जिद का सच क्या है. प्रशासन, सरकार और कोर्ट से यही अपील करता हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 17, 2022, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details