मथुरा :ज्ञानवापी के बाद अब धर्म नगरी वृंदावन से भी साधु-संतों की आवाज उठने लगी है. साधुओं ने कान्हा की नगरी में श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास बनी शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर सर्वे की मांग की है. उनका कहना है कि जिस तरह से काशी में ज्ञानवापी सर्वे में वीडियोग्राफी कराई गई है, उसी तरह जनपद में भी कराई जाए.
साधुओं का कहना है कि काशी में ज्ञानवापी के सर्वे में बाबा विश्वनाथ शिवलिंग स्थापित मिला है. इससे काफी पर्दों के पीछे से राज हट गए. इसी तरह से श्री कृष्ण जन्मभूमि के बराबर में बनी शाही ईदगाह मस्जिद का भी सर्वे और उसकी वीडियोग्राफी हो. इससे सनातन धर्म मानने वालों को सच्चाई का पता चल सकेगा. प्रसिद्ध भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील की कि हम लोगों को अपने धर्म के प्रति संवेदना रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जैसे ज्ञानवापी मस्जिद की वीडियोग्राफी हुई है. वैसे ही मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के पास बनी मस्जिद की भी वीडियोग्राफी हो.