मथुरा: भागवत कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने 125 कन्याओं की पढ़ाई-लिखाई के लिए सहायता राशि प्रदान की. शांति सेवा धाम के सभागृह में गरीब और असहाय कन्याओं के उत्थान के लिए भागवताचार्य ने यह मदद की है.
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने 125 कन्याओं को दी शिक्षा सहायता राशि - मथुरा
भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर ने मथुरा में 125 बच्चियों को उनकी पढ़ाई - लिखाई के लिए सहायता राशि दी. उन्होंने बताया कि यह मदद गरीब परिवार के बच्चों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए की जा रही है.
छटीकरा वृंदावन मार्ग स्थित शांति सेवा धाम के सभागृह में कन्याओं के उत्थान के साथ उन्हें शिक्षित करने के लिए भागवत कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने 125 कन्याओं की अर्थिक सहायता की. जिसमें सभी को पांच-पांच हजार रुपए दिए गए.
भागवताचार्य ने बताया कि गरीब परिवारों की बच्चियों को शिक्षित कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए यह प्रयास किया गया है. जिससे की बच्चियां पढ़ लिख कर आगे बढ़ सके और समाज में अपना नाम रोशन कर सके. उन्होंने बताया कि यह कई सालों से किया जा रहा है. वहीं सहायता राशि पाकर बच्चियां भी खुश नजर आईं.