मथुरा: ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा शुक्रवार को मथुरा-वृन्दावन में छह वार्डों की 9 सड़कों के निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में आमजन से वर्चुअल संवाद किया. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पवित्र धाम मथुरा वृन्दावन में श्रद्धालुओं व जन सुविधा की बड़ी योजनाओं पर जितना जोर दिया जा रहा है, उतना ही फोकस स्थानीय निवासियों के लिये मूलभूत सुविधाओं के विकास पर भी है. उन्होंने कहा कि तीन महीनों में करीब सौ करोड़ रुपये के सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, सीवर लाइन, अंडर ग्राउंड केबलिंग के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है.
निर्माण कार्यों की स्वयं मॉनिटरिंग करें अधिकारी
मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि शहर को जल्द ही जुबली पार्क में मल्टी लेवल पार्किंग और ओपन थिएटर की सौगात मिलने जा रही है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पूरे मथुरा-वृन्दावन को मीठे पानी की आपूर्ति, सड़क, नाली, सीवर, बिजली, जल निकासी से मुक्ति देने तक इसी तेजी से लगातार कार्य जारी रहेंगे. ऊर्जा मंत्री ने डीएम, नगर आयुक्त और एमवीडीए वीसी को निर्देश दिये कि बड़े विकास कार्यों की ही नहीं आमजन की सुविधा से जुड़े छोटे से छोटे निर्माण कार्यों की भी स्वयं मॉनिटरिंग करें. खामी पाये जाने पर कार्रवाई करें, गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. मंत्री ने जिला प्रशासन, नगर निगम व जल निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यमुना शुद्धिकरण के लिये शेष नालों को बंद करने का कार्य, मसानी STP व ट्रांस यमुना TTRO प्लांट की 480 करोड़ की लागत से बढ़ाई जा रही 50 MLD क्षमता के कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जाए. यह कार्य मार्च 2021 में पूरा होना है.