उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री ने कहा- 3 महीने में सौ करोड़ के विकास कार्य जनता को समर्पित - मथुरा समाचार

मथुरा में शुक्रवार को सड़कों के निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने आमजनों से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान उन्होंने मथुरा में होने वाले निर्माण कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए..

वर्चुअल संवाद करते ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं श्रीकांत शर्मा.
वर्चुअल संवाद करते ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं श्रीकांत शर्मा.

By

Published : Sep 19, 2020, 12:05 PM IST

मथुरा: ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा शुक्रवार को मथुरा-वृन्दावन में छह वार्डों की 9 सड़कों के निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में आमजन से वर्चुअल संवाद किया. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पवित्र धाम मथुरा वृन्दावन में श्रद्धालुओं व जन सुविधा की बड़ी योजनाओं पर जितना जोर दिया जा रहा है, उतना ही फोकस स्थानीय निवासियों के लिये मूलभूत सुविधाओं के विकास पर भी है. उन्होंने कहा कि तीन महीनों में करीब सौ करोड़ रुपये के सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, सीवर लाइन, अंडर ग्राउंड केबलिंग के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है.

निर्माण कार्यों की स्वयं मॉनिटरिंग करें अधिकारी

मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि शहर को जल्द ही जुबली पार्क में मल्टी लेवल पार्किंग और ओपन थिएटर की सौगात मिलने जा रही है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पूरे मथुरा-वृन्दावन को मीठे पानी की आपूर्ति, सड़क, नाली, सीवर, बिजली, जल निकासी से मुक्ति देने तक इसी तेजी से लगातार कार्य जारी रहेंगे. ऊर्जा मंत्री ने डीएम, नगर आयुक्त और एमवीडीए वीसी को निर्देश दिये कि बड़े विकास कार्यों की ही नहीं आमजन की सुविधा से जुड़े छोटे से छोटे निर्माण कार्यों की भी स्वयं मॉनिटरिंग करें. खामी पाये जाने पर कार्रवाई करें, गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. मंत्री ने जिला प्रशासन, नगर निगम व जल निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यमुना शुद्धिकरण के लिये शेष नालों को बंद करने का कार्य, मसानी STP व ट्रांस यमुना TTRO प्लांट की 480 करोड़ की लागत से बढ़ाई जा रही 50 MLD क्षमता के कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जाए. यह कार्य मार्च 2021 में पूरा होना है.

2026 तक मथुरा जिले के हर घर में पहुंचेगा पानी

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह सौभाग्य योजना के तहत हर इच्छुक घर को बिजली मिली है. उसी तरह वर्ष 2026 तक जल जीवन मिशन के तहत मथुरा जिले के हर घर में नल से पानी पहुंचेगा. इसके लिये डीपीआर बनाने का कार्य हो रहा है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मथुरा-वृंदावन में पहले फेज में वर्ष 2021 तक 176 किमी गंगा जल आपूर्ति का पाइपलाइन नेटवर्क तैयार हो रहा है. कुल 950 किमी का पाइपलाइन नेटवर्क तैयार होना है. हाईवे से सटी 350 कॉलोनियों को जलभराव से मुक्ति के लिये जरूरी कार्य अगले 6 महीनों के अंदर पूरा करने के ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिये. लक्ष्मी नगर से नगला कोल्हू और धौली प्याऊ से हनुमान मंदिर, बिरजापुर से टैकमेन सिटी, पाली खेड़ा से नरसी विहार और एटीवी फैक्टरी से महौली चौराहे तक आरसीसी नालों का कार्य इसके लिये किया जा रहा है.

प्रमुख गलियों के कार्य मंदिर खुलने के पहले पूरा करने के निर्देश

शहर में चल रहे सीवर लाइन के कार्य को भी इस साल दिसंबर तक पूरा किया जाना है. ऊर्जा मंत्री ने इसकी लगातार मॉनिटरिंग और इसकी वजह से सड़कों में हुई तोड़फोड़ की जल्द मरम्मत के निर्देश दिये. विश्व बैंक की प्रोपुअर पर्यटन योजना के तहत 22 गलियों में 38 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे प्रमुख गलियों के कार्य मंदिर खुलने के पहले पूरा करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते वो स्वयं परिक्रमा करेंगे. वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में मेयर मुकेश आर्यबन्धु, डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र, नगर आयुक्त रविन्द्र मांदड़, एमवीडीए वीसी नगेंद्र प्रताप आदि शामिल रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details