मथुराःकान्हा की नगरी में देव दीपावली का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. शहर के विश्राम घाट पर 51 हजार दीप जलाकर देव दीपावली मनाई गई. दूर दराज से पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने देव दीपावली मनाई. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण देव दिवाली मनाने के लिए विश्राम घाट पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार दोहरी खुशी देखने को मिली है.
मथुराः 51 हजार दीप जलाकर मनाई गई देव दीपावली - कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण
उत्तर प्रदेश के मथुरा में देव दिवाली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण भी मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार दोहरी खुशी का माहौल है. अयोध्या मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उन्होंने स्वागत किया.
![मथुराः 51 हजार दीप जलाकर मनाई गई देव दीपावली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5044004-422-5044004-1573579417665.jpg)
मथुरा में मनाई गई देव दिवाली.
मथुरा में मनाई गई देव दिवाली.
51 हजार दिए जलाकर मनाई गई देव दिवाली
शहर के विश्राम घाट पर 51 हजार दीए जलाकर देव दिवाली का पर्व मनाया गया. कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा शहर के विश्राम घाट पर 51 हजार दिए जलाकर देव दिवाली का पर्व मनाया गया. साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण भी होगा. सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ही ऐतिहासिक फैसला आया है.