उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल और सीएम योगी ने किया राष्ट्रपति का स्वागत, जानिए पूरे कार्यक्रम का विवरण - राष्ट्रपति के स्वागत में राज्यपाल और मुख्यमंत्री

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मथुरा पहुंचे हैं, राष्ट्रपति की अगुवाई उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने की. उनके साथ प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी मौजूद रहे.

etv bharat
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम.

By

Published : Nov 28, 2019, 10:01 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 11:48 AM IST

मथुरा: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रपति की अगुवाई उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने की. वृंदावन में महामहिम का अलग-अलग चार स्थानों पर कार्यक्रम तय है. सुरक्षा के लिए बंदरों की समस्या को लेकर कार्यक्रम स्थलों पर लंगूर तैनात किए गए हैं. रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल के गेट पर करीब 6 लगूरों को तैनात किया गया है.

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम.
राष्ट्रपति का कार्यक्रम
  • वृंदावन के अक्षय पात्र संस्था परिसर में 9:40 पर राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर उतरेगा.
  • 9:55 पर राष्ट्रपति का काफिला रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल पहुंचेगा.
  • 10:00 बजे रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल के शारदा ब्लॉक में कैंसर यूनिट अस्पताल का लोकार्पण किया जाएगा.
  • 10:25 पर राष्ट्रपति अपने काफिले के साथ विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगे.
  • 11:25 पर राष्ट्रपति का काफिला बांके बिहारी मंदिर से निकालकर पानी घाट निकुंज धाम विजय कौशल महाराज के आश्रम पहुंचेगा.
  • 12:00 बजे मुख्यमंत्री अक्षय पात्र में बच्चों को राष्ट्रपति और सीएम भोजन परोसेंगे.
  • 12:45 पर अक्षय पात्र संस्था परिसर में राष्ट्रपति भोजन करेंगे.
  • 2:20 पर राष्ट्रपति का काफिला अक्षय पात्र संस्था परिसर से आगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना होगा.

ये भी पढ़ें- आज मथुरा पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नवनिर्मित शारदा ब्लॉक का करेंगे उद्घाटन


मुख्यमंत्री राष्ट्रपति को रवाना करने के बाद वृंदावन के सुनरख रोड पर स्थित वेदांती मंदिर के भागवत कथा महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल होंगे. 2:30 पर मुख्यमंत्री का काफिला भक्ति वेदांत मंदिर पहुंचेगा. दोपहर 3:35 पर मुख्यमंत्री का काफिला अक्षय पात्र संस्था से लखनऊ के लिए रवाना होगा.

मौसम के चलते सड़क मार्ग से मथुरा पहुंचेंगे राष्ट्रपति

  • आगरा से हेलीकॉप्टर के द्वारा नहीं सड़क मार्ग से मथुरा रवाना हुए महामहिम.
  • मॉल रोड से वाया फतेहाबाद रोड इनर रिंग रोड होकर गुजरा महामहिम राष्ट्रपति का काफिला.
  • खेरिया एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की महामहिम राष्ट्रपति की अगवानी.
Last Updated : Nov 28, 2019, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details