मथुरा: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रपति की अगुवाई उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने की. वृंदावन में महामहिम का अलग-अलग चार स्थानों पर कार्यक्रम तय है. सुरक्षा के लिए बंदरों की समस्या को लेकर कार्यक्रम स्थलों पर लंगूर तैनात किए गए हैं. रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल के गेट पर करीब 6 लगूरों को तैनात किया गया है.
- वृंदावन के अक्षय पात्र संस्था परिसर में 9:40 पर राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर उतरेगा.
- 9:55 पर राष्ट्रपति का काफिला रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल पहुंचेगा.
- 10:00 बजे रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल के शारदा ब्लॉक में कैंसर यूनिट अस्पताल का लोकार्पण किया जाएगा.
- 10:25 पर राष्ट्रपति अपने काफिले के साथ विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगे.
- 11:25 पर राष्ट्रपति का काफिला बांके बिहारी मंदिर से निकालकर पानी घाट निकुंज धाम विजय कौशल महाराज के आश्रम पहुंचेगा.
- 12:00 बजे मुख्यमंत्री अक्षय पात्र में बच्चों को राष्ट्रपति और सीएम भोजन परोसेंगे.
- 12:45 पर अक्षय पात्र संस्था परिसर में राष्ट्रपति भोजन करेंगे.
- 2:20 पर राष्ट्रपति का काफिला अक्षय पात्र संस्था परिसर से आगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना होगा.
ये भी पढ़ें- आज मथुरा पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नवनिर्मित शारदा ब्लॉक का करेंगे उद्घाटन