मथुरा: डिप्टी कलेक्टर को भू-माफियायों से मिली धमकी - डिप्टी कलेक्टर को मिली धमकी
उत्तर प्रदेश के मथुरा में अवैध कब्जा हटाने गए डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय को भू-माफियायों की तरफ से धमकी मिली है. इसको देखते हुए लेखपाल की तहरीर पर आरोपी भू-माफियाओं के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मथुरा: जिले के सकराया और जहांगीरपुर में अवैध कब्जा हटाने के लिए गए डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय को भू-माफियाओं ने धमकी दी है. लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भू-माफियाओं के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके पहले भी डिप्टी कलेक्टर को धमकी दी जा चुकी है. जिला प्रशासन ने डिप्टी कलेक्टर को सुरक्षा मुहैया करा रखी है.
दरअसल वृंदावन क्षेत्र के सकराया और जहांगीरपुर में 39 एकड़ जमीन पर एक भू-माफिया ने अवैध कब्जा कर रखा था, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने की थी. मंगलवार की दोपहर के बाद डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय सकराया और जहांगीरपुर कस्बे में अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर जांच करने गए थे. भू-माफियाओं ने डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय को धमकी दी. इसके बाद लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने वृंदावन कोतवाली में भू-माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पूर्व में भी डिप्टी कलेक्टर को बाइक सवार बदमाशों ने आवास पर धमकी दी थी.
एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर को भू-माफिया की ओर से धमकी मिलने का मामला प्रकाश में आया है. मामले की जांच की जा रही है. वृंदावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर गिरफ्तार की जाएगी.