उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल जाएंगे मथुरा - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उत्तरक प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को मथुरा जाएंगे, जहां वह बांके बिहारी में मंदिर पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वह पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल जाएंगे मथुरा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल जाएंगे मथुरा

By

Published : Jul 25, 2021, 5:07 PM IST

मथुरा: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 26 जुलाई को एक दिवसीय दौरे पर मथुरा जाएंगे. डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. सोमवार सुबह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सबसे पहले वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पूजा-अर्चना करेंगे, उसके बाद उनका काफिला महावन क्षेत्र में गुरु शरणानंद महाराज रमणरेती आश्रम पहुंचेंगा. दोपहर दो बजे डिप्टी सीएम पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मथुरा दौरे का कार्यक्रम

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दोपहर दो बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. डिप्टी सीएम अधिकारियों की बैठक के बाद पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ भी संवाद करेंगे. दोपहर तीन बजे वह जनपद में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर सकते हैं.

सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर सिंह ने बताया सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के एक दिवसीय कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. सरकारी कार्यक्रम आ चुका है. वृंदावन मंदिर दर्शन करने के बाद वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details